Friday 13 May 2016

=यूपी को केंद्र का तोहफा, दिल्ली-मेरठ के बीच हाईवे के लिए 1983 करोड़ को मंजूरी=
विधानसभा चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी की सरकार ने यूपी को बड़ा तोहफा दिया है. गुरुवार को केंद्रीय कैबिनेट ने दिल्ली से मेरठ के बीच हाईवे के लिए 1983 करोड़ के पैकेज को मंजूरी दी है. इसके तहत दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे के यूपी गेट से डासना मार्ग के चौड़ीकरण का काम होगा.
""अब अपने परिवार का सपना करें पूरा ! करें आज ही बुक अपना घर गोल्ड कॉस्ट -24 (लैंडमार्क आफ एन-एच-24 ) में |
प्रोजेक्ट की मुख्य विशेषताएं निम्नलिखित हैं --
1 .
गाजिआबाद का पहला सबसे ऊँचा रेजिडेंशियल आइकोनिक टावर |
2 .
क्रॉसिंग्स रिपब्लिक टाउनशिप से सटा हुआ |
3 .
एन-एच-24 की सबसे प्राइम लोकेशन |
4 .
बेस्ट डेवलपर इन क्वालिटी एंड लक्ज़री से पुरस्कृत | 
5 .
समय पर प्रोजेक्ट डिलीवरी का बेहतरीन ट्रैक रिकॉर्ड |
6 .
मात्र 15 मिनट्स की ड्राइव अक्षरधाम मंदिर से |
7 .
शॉपिंग मॉल , गोल्फ कोर्स , पुलिस स्टेशन , सीएनजी स्टेशन , पेट्रोल पंप |
जल्दी ही घर बुक करें -- कॉल करें - 9268 - 57 - 9797 ""
समझा जा रहा है कि इससे राष्ट्रीय राजधानी में यातायात जाम की समस्या से निजात मिलेगी. बैठक के बाद सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने एक बयान में कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति (सीसीईए) ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे के पैकेज दो के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-24 के उत्तर प्रदेश बॉर्डर से डासना खंड के 14 लेन के विकास को मंजूरी दे दी है. परियोजना की लागत 1,983.51 करोड़ रुपये अनुमानित है.'

For more details

#Real_estate #Best_project_on_Nh-24 #Luxury_flats #SKBGroup

No comments:

Post a Comment